गुवाहाटी. परम पूज्य गुरुदेव की महनीय अनुकंपा से मुनि श्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनिश्री रमेश कुमार जी का दो दिवसीय प्रेरणादाई, सुखद एवं प्रभावनाशाली प्रवास तुलसी ग्रैंड धारापुर में आज सुबह भक्ताम्बर और मंगल पाठ के बाद संपन्न हुआ। आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित सभी कार्यक्रमों ने इसे एक महोत्सव का रूप दे दिया मुनि वृंद के प्रति पूरे ट्रस्ट परिवार की तरफ से हार्दिक कृतज्ञता।
इन दो दिनों में ट्रस्ट द्वारा गुवाहाटी विश्वविद्यालय में दिव्यांग अध्ययन केंद्र का उद्घाटन, जैन साहित्य लाइब्रेरी कैबिनेट का अनावरण, कैसे बने सुखी स्वस्थ एवं समृद्ध परिवार विषय पर कार्यशाला का मुनि वृंद द्वारा प्रेरणादाई प्रवचन , सांयकालीन कार्यक्रम में बहन अभिलाषा बांठिया द्वारा बहुत ही मधुर भक्ति संगीत संध्या के अलावा दो दिनों में नियमित भक्तांबर, सामायिक, गोचरी, सेवा दर्शन ,अर्हत वंदना का बड़ा आत्म संतोष प्रदान करने वाला दृश्य देखने को मिला । विशेष रूप से बहनों में गोचरी सेवा एवं मुनि प्रवर के दर्शनौं की होड़ सी लगी रही । मुनिवृंद का पूरा आशीर्वाद एवं कृपा दृष्टि बनी रही। कार्यक्रम के दोनों संयोजक उपाध्यक्ष झंकार दूधोड़िया तथा रितेश खटेड ने पूरी जागरूकता एवं सजकता के साथ सभी कार्यक्रमों को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया। पूरे ट्रस्ट परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। सभी समाज बंधुओ , संघीय संस्थाओं ,अतिथियों का स्नेह पाकर ट्रस्ट परिवार आल्हादित है।बिमल महनोत व महेश चौरडिया का बिखेर सहयोग रहा।आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष विजय सिंह डोसी, मंत्री अजय कुमार भंसाली ने सभी सहयोग करता हूं को धन्यवाद ज्ञापन दिया।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें