गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राज्य कार्यनिर्वाहक समिती के सदस्य के रूप में चाबीपुल हरिजन कॉलोनी के निवासी कैलाश कुमार को मनोनीत किया गया है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवारुण मेधि ने नौ सदस्यों को मनोनीत किया है। जिसमें मिलन दास, कैलाश कुमार, विपुल दास, हेमंत दास, दिलीप दास, प्रेमानंद डेका, रतन दास, बाबुल कर्मकार और विनोद वासफोर शामिल है। उल्लेखनीय है कि कैलाश कुमार असम अनुसूचित जाति सफाई कर्मचारी परिषद कामरूप जिला के अध्यक्ष तथा चाबीपुल वाल्मीकि समाज सेवा कमेटी के सचिव भी है। इनके मनोनीत होने पर गुवाहाटी वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।गुवाहाटी वाल्मीकि समाज ने एक संक्षिप्त समारोह में फुलाम गमछा और दुपट्टा से कैलाश कुमार का अभिनंदन किया।
!->
चाबीपुल बाल्मीकि समाज के कैलाश कुमार अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य मनोनीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें