विप्र युवा असम के विप्र T-10 लीग, सीजन-4 का भव्य शुभारंभ
नगर के लताशील खेल मैदान में विप्र युवा असम द्वारा आयोजित विप्र T-10 लीग, सीजन-4 का शुभारंभ अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवा-निवृत्त श्री मुकेश जी अग्रवाल, Director General of Civil Defence एवं Commandant General of Home Guards, Assam तथा परशुराम गिरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अनिल भातरा, राजकुमार तिवारी, शाश्वत शर्मा, विश्वंभर शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, संपत मिश्रा, अनिल शर्मा, प्रभात शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र गौर, रामलाल शर्मा, ललित कुमार मिश्रा एवं उत्पल गयान ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन विप्र युवा असम के अध्यक्ष अंकित पारीक, सचिव विकाश पारीक, कोषाध्यक्ष गौरव मिश्रा, खेलकूद सचिव अजय शर्मा तथा विप्र T-10 लीग, सीजन-4 के कन्वीनर अभिनेष शर्मा एवं ललित शर्मा, को-कन्वीनर नितेश शर्मा, आयुष शर्मा, समीर शर्मा, प्रतीक शर्मा (Soti) तथा अन्य सदस्यों अमित खंडेलवाल, संदीप शर्मा, विपिन पारीक एवं मुकेश पारीक द्वारा असमिया संस्कृति के प्रतीक फूलाम गमछा पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात समाज के प्रिय महान गायक एवं कलाकार जुबीन दा तथा हाल ही में दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पराशर जायंट्स एवं विप्र लायंस इलेवन के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों में विशेष उत्साह भर दिया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें