अध्यक्ष मणि शंकर काबरा ने बताया कि आज का प्रोजेक्ट रा उ मा वि समरथपूरा ,पिपराली रोड सीकर के विद्यार्थियों को लायंस क्लब द्वारा गरम इनर तथा गरम जुराब वितरण का किया गया।
क्लब सचिव लायन विनोद दाधीच ने बोलते हुए कहा कि सीकर शहर सीमा के अंदर ये एक बहुत ही सुंदर स्कूल है।जिसमें स्थान कम होते हुए भी पर्याप्त कमरे है।चारों तरफ कमर्शियल और प्राइवेट स्कूल एरिया होने के बावजूद भी करीबन 400 बच्चे यहां शिक्षा प्रात कर रहे है।
लायन डॉ महेंद्र बुढ़ानिया ने कहा कि विधालय स्टाफ बहुत ही मेहनती और प्रबुद्ध है जिसके कारण विद्यालय का परिणाम बहुत ही शानदार रहता है।स्वयं स्टाफ द्वारा सहयोग कर अच्छा कैंपस तैयार कर रखा है।
स्काउट अध्यापक देवीलाल ने बताया कि विधालय के बच्चो का स्काउट जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल कूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति यहां के अध्यापकों का विद्यालय के प्रति समर्पण व्यक्त करता है।
श्री मति पुष्पा भाकर, शारदा ,उर्मिला मैडम देवीलाल जी एवं पूरे विद्यालय स्टाफ के साथ साथ लायंस क्लब अध्यक्ष लायन मणि शंकर काबरा, सचिव विनोद दाधीच, लायन श्री शिव कुमार अग्रवाल, लायन डॉ महेंद्र बुढ़ानिया,लायन अशोक शर्मा,लायन हरीश जाखड़, लायन विश्वनाथ अग्रवाल, लायन गणेश अग्रवाल,लायन आरिफ खान, लायन डॉ उमेश त्रिवेदी,सुरेश शर्मा उपस्थित रहे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें