लायंस क्लब अर्पण द्वारा ध्यान फाउंडेशन गौशाला, हाजो में स्थाई जल परियोजना का शुभारंभ किया, महिला मंगल ने किया रसोई घर का निर्माण
गुवाहाटी. लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अर्पण के तत्वाधान में ध्यान फाउंडेशन गौशाला में जल सेवा स्थाई परियोजना का उद्घाटन लायंस क्लब के जिलापाल पंकज पोद्दार द्वारा किया गया।इस अवसर पर जी एम टी कॉर्डिनेटर अजय पोद्दार भी उपस्थित थे।इस परियोजना के अंतर्गत गौशाला में जल संकट को दूर करने के लिए एक बड़े जल भंडारण की टंकियां और स्वच्छ ठंडा जल हेतु फिल्टर और कूलर स्थापित की गई और साथ ही जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन की समुचित व्यवस्था भी की गई ।इस पूरे प्रकल्प का संपूर्ण प्रयोजन एम पी अग्रवाला और राधा अग्रवाला द्वारा किया गया और कमल सिकरिया के सहयोग से यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में गणमान्य अतिथिगण रमेश पंसारी एवं रवि सुरेका भी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए गौशाला में कार्यरत गोपालकों को कंबल और मच्छरदानी वितरण किया गया। जिससे उन्हें ठंड में थोड़ी राहत मिल सके।
इन सभी सेवा कार्यों में लायंस क्लब अर्पण की अध्यक्ष ममता सिकरिया के सहित ,रितु सरावगी, रितु सिकरिया,साधना छावछरिया, मधु मोदी ,नीलम चौधरी ,संजू भारतीया और अन्य कई सदस्योंओ की उपस्थिति सराहनीय रही । वहीं दूसरी और गुवाहाटी की अग्रणी महिला संस्था महिला मंगल ने ध्यान फाउंडेशन गौशाला दादरा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक पक्के रसोई घर का निर्माण कराया। जिसका लोकार्पण महिला मंगल की पूर्व अध्यक्ष सुशीला गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महिला मंगल की सभी सदस्याएं एक ही गणवेश में उपस्थित थी।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें