रमेश मुन्दड़ा
होजाई। होजाई जिले के 62 नं बिन्नाकांदी, 63 नं होजाई और 64 नं लामडिंग विधानसभा क्षेत्रों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नवीनतम अनुमोदित लाभार्थियों को घर आवंटन पत्र आज वितरित किए गए। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष समारोह आयोजित किए गए।होजाई विधानसभा क्षेत्र के लिए होजाई जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित कछारी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होजाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकृष्ण घोष और जिला आयुक्त विद्युत विकास भागवती उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिला आयुक्त विद्युत विकास भागवती ने उद्बोधन देते हुए कहा कि वर्तमान कल्याणकामी सरकार ने नागरिकों के जीवन, आजीविका, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने लाभार्थियों को मध्यस्थों से सावधान रहने और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क करने की अपील की।मुख्य अतिथि विधायक रामकृष्ण घोष ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा के सुदृढ़ नेतृत्व में असम में विकास की एक नई युग शुरू हुई है।इसी क्रम में, 62 नं बिन्नाकांदी क्षेत्र के लिए लंका नियंत्रित बाजार समिति के परिसर निलबागान में विधायक सिराज उद्दीन आजमल के प्रतिनिधि बिलाल उद्दीन, समाज सेवी मनिमाधव महंत, हबीब महमूद चौधरी और होजाई जिला परिषद की अध्यक्षा जूंटी बोरा द्वारा लाभार्थियों को घर आवंटन पत्र वितरित किए गए।इसी तरह, 64 नं लामडिंग क्षेत्र के लिए बामुनगांव में विधायक शिबू मिश्र, जिला आयुक्त चंदन बरगोहांई और अन्य अतिथियों ने लाभार्थियों को घर आवंटन पत्र वितरित किए।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बिन्नाकांदी विधानसभा क्षेत्र में 8891, होजाई विधानसभा क्षेत्र में 3055 और लामडिंग विधानसभा क्षेत्र में 422 लाभार्थियों को घर आवंटन पत्र जारी किए गए हैं।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें