रंगिया से अरुणा अग्रवाल की रिपोर्ट
रंगिया महिला मंडल के तत्वावधान में स्थानीय पंचायत धर्मशाला प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री रामकथा के आठवें दिन बुधवार को कथावाचक, राष्ट्रीय संत स्वामी नवराज प्रपन्न जी महाराज ने हनुमान जी के पवित्र चरित्र का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड रामचरितमानस के सभी अध्यायों में श्रेष्ठ है। उन्होंने भगवान राम और हनुमान-सुग्रीव मिलन, माता सीता की खोज, जामवंत द्वारा हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाना, अशोक वाटिका में सीता का दर्शन, विभीषण मिलन, राक्षसों का संहार, हनुमान जी द्वारा लंका का दहन, लंका पर चढ़ाई, विभीषण की शरणागति, कुंभकर्ण का वध, लक्ष्मण का मूर्छित होना, संजीवनी बूटी से जीवनदान, राम-रावण युद्ध और रावण वध जैसे प्रसंगों का वर्णन किया। कथा सुनकर उपस्थित भक्त भावविभोर हो गए। कथा विराम के पश्चात मुख्य जजमान प्रदीप जाजोदिया सपत्नीक अनीता जाजोदिया द्वारा आरती उतारी गई। इस कार्यक्रम में रंगिया और राज्य के कई अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सभी महिला कार्यकर्ताओं ने रंगिया महिला मंडल की श्रीमती कांता क्याल की बहुत तारीफ़ की और उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती कांता क्याल रंगिया की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा और ताक़त का स्रोत हैं, और उन्हीं के नेतृत्व में रंगिया में रामकथा जैसा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा सका। उन्होंने आगे कहा कि श्रीमती क्याल एकता की प्रतीक हैं जिन्होंने समाज को एक नई सोच और एक नई पहचान विकसित करने के लिए सशक्त बनाया है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें