लखीमपुर में कानून को रौंदने की साजिश: नकली सोना माफिया का पुलिस पर जानलेवा हमला - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

लखीमपुर में कानून को रौंदने की साजिश: नकली सोना माफिया का पुलिस पर जानलेवा हमला



आरोपी छुड़ाने के लिए हिंसक भीड़, पुलिस वाहन पर पथराव—‘ऑपरेशन एक्शन’ में 10 गिरफ्तार


लखीमपुर से राजेश राठी और ओम प्रकाश तिवाड़ी की रिपोर्ट


लखीमपुर 29 दिसंबर 2025: लखीमपुर जिले के बंगालमारा क्षेत्र में नकली सोना कारोबार से जुड़े अपराधियों ने जिस तरह से पुलिस पर सुनियोजित और जानलेवा हमला किया, उसने न सिर्फ कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है, बल्कि यह भी उजागर कर दिया है कि नकली सोना माफिया अब संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहा है। शनिवार को पुलिस हिरासत से कुख्यात नकली सोना कारोबारी बाहरुल उर्फ अंबानी को छुड़ाने के लिए उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन के चालक तथा बंगालमारा पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस गंभीर और शर्मनाक घटना को लेकर लखीमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुनेंद्र डेका ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बाहरुल उर्फ अंबानी न केवल नकली सोना कारोबार में लंबे समय से संलिप्त है, बल्कि हाल ही में पहलगाम की घटना को लेकर उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया था। इसी आधार पर पुलिस टीम सोनापुर के रमजान तिनियाली क्षेत्र से उसे हिरासत में लेकर बंगालमारा पुलिस चौकी ला रही थी।

एसएसपी डेका के अनुसार, बंगालमारा पहुंचते ही बाहरुल के समर्थकों ने पहले से घात लगाकर पुलिस वाहन को घेर लिया। देखते ही देखते हिंसक भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की। हमलावरों का उद्देश्य स्पष्ट था—किसी भी कीमत पर बाहरुल उर्फ अंबानी को छुड़ाना। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस कर्मियों को किसी तरह अपनी जान बचाकर पीछे हटना पड़ा, जबकि अपराधी बाहरुल को जबरन छुड़ा ले गए। घटना के तुरंत बाद जिला पुलिस ने इसे सीधे-सीधे पुलिस और कानून के खिलाफ संगठित हमला करार देते हुए *‘ऑपरेशन एक्शन’* शुरू किया। रविवार रात एसएसपी गुनेंद्र डेका के नेतृत्व में बंगालमारा, सोनापुर, रमजान तिनियाली और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर सघन तलाशी एवं धरपकड़ अभियान चलाया गया। पूरी रात चले इस अभियान में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की उम्र और पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अधिकतर युवा और सक्रिय उम्र के लोग शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गिरोह सुनियोजित तरीके से काम कर रहा था—

अफाजुद्दीन (35 वर्ष), पिता—मोहम्मद अब्दुल काशिम, निवासी—सोनापुर रिजर्व गांव, थाना—बिहपुरिया

इकरामुल हुसैन (24 वर्ष), पिता—मोहम्मद अब्दुल काशिम, निवासी—सोनापुर रिजर्व गांव, थाना—बिहपुरिया

फकर उद्दीन अहमद (44 वर्ष), पिता—मुकबुल हुसैन, निवासी—गोहाईं दोलोनी, थाना—बिहपुरिया

नूर हुसैन (35 वर्ष), पिता—मुकबुल हुसैन, निवासी—गोहाईं दोलोनी, थाना—बिहपुरिया

गुलजार हुसैन (39 वर्ष), पिता—मोर्शुब अली, निवासी—गोहाईं दोलोनी, थाना—बिहपुरिया

नजरुल हक (18 वर्ष), पिता—अतिकुल इस्लाम, निवासी—रमजान तिनियाली, सोनापुर, थाना—बिहपुरिया

काजिमुद्दीन (27 वर्ष), पिता—सोफिकुल इस्लाम, निवासी—रमजान तिनियाली, सोनापुर, थाना—बिहपुरिया

मोहम्मद अब्दुल हमीद (32 वर्ष), पिता—उमर अली, निवासी—नदिका, थाना—लालुक

बिलाल हुसैन (32 वर्ष), पिता—अब्दुल मोतालेब, निवासी—नं. 1 इस्लामपुर बेसापट्टी

आताबुर रहमान (34 वर्ष), पिता—अब्दुल मन्नान, निवासी—नं. 2 सोनापुर, थाना—बिहपुरिया

सभी आरोपियों को उत्तर लखीमपुर सदर पुलिस थाना में रखकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के दौरान नकली सोना कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। इस मामले में बिहपुरिया पुलिस स्टेशन में केस संख्या 144/25 दर्ज किया गया है, जिसमें BNS की धारा 191(2), 191(3), 296, 109, 121(2), 115(2), 324(4)(5) के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रेस वार्ता में एसएसपी गुनेंद्र डेका ने सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस पर हमला करना सीधे राज्य की कानून-व्यवस्था पर हमला है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नकली सोना कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और मुख्य आरोपी बाहरुल उर्फ अंबानी की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें