- राजीव हंसारिया ने सचिव व नीरज अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली
- पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक विष्णु बाजोरिया रहे मुख्य अतिथि
गुवाहाटी - लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी की सत्र 2018- 19 सत्र के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल अग्रवाल, सचिव राजीव हंसारिया, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल व उनकी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह एक खास अंदाज में लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक विष्णु बाजोरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न कराया। कार्यक्रम संयोजक मनोज भजनका ने कार्यक्रम का संचालन किया। शपथ ग्रहण से पहले क्लब के अध्यक्ष प्रकाश सिकरीया ने स्वागत भाषण दिया तथा सचिव सुनील अग्रवाल ने क्लब का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि लायंस क्लब का दूसरा नाम ही सेवा है। हमें सेवा कार्यों की गहराई में जाना होगा। अन्न को झूठा नहीं छोड़ना, अन्न बचाओ अभियान समाज सेवा का कार्य है। मगर अन्न को बचाकर उसको गरीबों में बांट दें तो यह समाज सेवा का उन्नतिकरण होगा। इसी तरह छात्रों की फीस देकर पढ़ाना समाजसेवा है मगर उसको पढ़ा लिखा कर स्वावलंबी बनाकर रोजगार में लगा देना समाज सेवा का उन्नयन कार्य होगा।
इस समारोह में लायंस जिला के नवनिर्वाचित जिलापाल डॉक्टर एम एल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इन्होंने नौ नई सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को सदस्यता शपथ भी दिलाई। निवर्तमान जिला अध्यक्ष राधा अग्रवाल ने भी अपना संबोधन दिया। समारोह में पूर्व जिलापाल जे के सरावगी, श्यामल दास गुप्ता, एम पी अग्रवाल, डी पी बजाज, अमर बरुवा, एल एन अग्रवाल, मंदिरा चंदा, लायंस जिला उपाध्यक्ष द्वितीय राजकुमार रिंगानिया के अलावा अन्य कई लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव व लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गर्ल्स एंड बॉयज के सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित सचिव राजेश हंसारिया ने दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य अतिथि श्री बाजोरिया ने अंतरराष्ट्रीय निदेशक के संदेश को सुनाते हुए जानकारी दी कि निवर्तमान सचिव सुनील अग्रवाल और मनोज भजन का को लायंस इंटरनेशनल के निदेशक ने इन दोनों को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया है। आज की शपथ ग्रहण समारोह में गुवाहाटी स्थित सभी लायंस की शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्री सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें