वंदना बगड़िया ने लायंस अर्पण के अध्यक्ष पद की शपथ ली - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वंदना बगड़िया ने लायंस अर्पण के अध्यक्ष पद की शपथ ली

पायल भरतिया ने सचिव व लीला लाहोटी ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली

गुवाहाटी - लायंस अर्पण नेवर्ष 2018 19 के नए पदाधिकारियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। पूर्व जिला पाल लायन एम पी अग्रवाल ने वंदना बगड़िया को अध्यक्ष, पायल भरतिया को सचिव और लीला लाहोटी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। पूर्व जिला पाल राधा अग्रवाल ने 8 नए सदस्यों को शपथ दिलाई। डिस्ट्रिक्ट 322 जी के प्रथम जिलापाल डा. एम एल अग्रवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। पूर्व अध्यक्ष बबीता मरदा ने अपने कार्यकाल के श्रेष्ठ सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया। लायन ऑफ द ईयर का पुरस्कार बंदना बगड़िया को दिया गया। पूर्व सचिव अर्चना बावरी ने अपने कार्यकाल के कार्यों का विवरण दिया। कार्यक्रम में राजकुमार रिंगानिया लायंस जिला उपाध्यक्ष (दितीय) व गुवाहाटी के गणमान्य सदस्यों के साथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे। 









*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें