लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल ने शैक्षणिक सेवा के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल ने शैक्षणिक सेवा के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ाया


सोनापुर के पास कामार कुची गांव स्थित अरुण शंकर भादुरी बालिका विद्यालय का नवीनीकरण

गुवहाटी - लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल ने शैक्षणिक सेवा के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ाते हुए सोनापुर के पास कामार कुची गांव स्थित अरुण शंकर भादुरी बालिका विद्यालय का नवीनीकरण कराकर कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए शिक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में असम सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र प्रभार व राजस्व मंत्री भवेश कलिता एवं लायंस जिला अध्यक्ष डा. एम एल अग्रवाल ने फीता काटा। इस अवसर पर उनके साथ जोन चेयर पर्सन राजेश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष राधा अग्रवाल, सचिव सविता अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक उमेश बाजोरिया व नवीनीकरण कार्य के प्रायोजक त्रिवेणी फाउंडेशन के विजय अग्रवाल उपस्थित थे। अपने बदहाली के कगार पर पहुंची इस विद्यालय के नवीनीकरण कार्य को करते हुए क्लब में टूट-फूट की मरम्मत करा कर रंग-रोगन से स्कूल का सुधार किया। स्कूल मैदान में मिट्टी भरवा कर उसे समतल बनाया। लोहे का मुख्य द्वार व दीवार बनवाई। दसवीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई के लिए शिक्षा कक्ष का भी निर्माण कराया। इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में अध्यक्ष राधा अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा जीवन संवारा जा सकता है। शिक्षा शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार लाती है। कामार कुची बालिका विद्यालय की छात्राओं को शिक्षा का अच्छा परिवेश मिले यही हमारी कोशिश है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र पातर ने कहा कि 1995 सन में स्थापित इस विद्यालय में कई अभाव के बीच शिक्षा प्रदान की जाती थी। लायंस अनमोल ने इन समस्याओं को समझा और सहयोग के लिए आगे आए इसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं। लायंस जिला अध्यक्ष डा. एम एल अग्रवाल ने कहा कि लायंस अनमोल शिक्षा की उन्नति में आगे आया है यह खुशी की बात है। लायंस क्लब का सामाजिक दायित्व का दायरा काफी बड़ा है इस कार्य में समाज और सरकार दोनों का ही सहयोग मिलना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि भावेश कलिता ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित करने से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती है। लायंस अनमोल ने इस विषय पर गहन चिंतन किया है। कलिता ने स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा के माहौल को सुधार कर परीक्षा परिणाम को उन्नत बनाने पर जोर दिया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष भीम बहादुर क्षेत्री, पूर्व अध्यक्ष प्रताप कुमार भी उपस्थित थे। अंत में मनदीप माडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।





*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें