गुवाहाटी - कारगिल युद्ध में शहीद हुए, जवानों के सम्मान हेतु लायंस क्लब आफ गुवाहाटी परवरिश ने आगे आते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम फैंसी बाजार के शनी मंदिर चौराहे पर आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क रूप में पान बाजार पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्री सुप्रीतीम बरुआ उपस्तित थे। उन्होंने युवाओ को सेना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहन किया। सम्मानीय अतिथि के रूप में श्री राज कुमार तिवारी, वार्ड काउंसिलर उपस्थित थे। श्री तिवारी ने सरहदों में नफरत को भुलाकर कर भाईचारे को बढाने की बात कही। विशेष आमंत्रित के रूप में लायंस डिस्ट्रिक्ट ३२२ जी के लायंस जिला पाल डॉक्टर मुरारी लाल अग्रवाल उपस्तिथ थे। उन्होंने क्लब की प्रसंशा करते हुए और भी संस्थाओ को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में फैंसी बाजार आउटपोस्ट के इंचार्ज श्री तनमय नाथ, पान बाजार (ट्रैफिक) यातायात प्रभारी, पितराम केडिया, विप्र युवा असम के अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा उपस्तिथ थे। क्लब द्वारा अमर जवान की प्रतिमा बनाई गयी और सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीदों की याद में दीप (मोमबत्ती) जलाकर शहीदों को याद किया। परवरिश के सदस्यों ने लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम "भूख से राहत" के तहत खाने की सामग्री भी बाटी। कार्यक्रम में लोग जुड़े और कई लोगो ने मंच पर आकर शहीदों को याद करते हुए कविता के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द पारीक और अंकुर डागा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित दुगड, प्रतिक किल्ला, गौरव अग्रवाल, अमित संचेती, विकाश अग्रवाल, डॉक्टर अजय अग्रवाल की भूमिका रही। यह कार्यक्रम अजितेश जीतानी की अध्यक्षता मैं सम्पन हुआ।
!->
लायंस क्लब आफ गुवाहाटी परवरिश ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें