मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल डा. एम एल अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न
गुवाहाटी - लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने वर्तमान सत्र का अपना पहला कार्यक्रम केंद्रीय कारागार के आवासीय लोगों के साथ आयोजन किया। विभिन्न कारणों से अपराध की सजा झेल रहे या फिर फैसले के इंतजार में बंद लोगों का भविष्य में कुछ सुधार हो और मानसिक स्थिति सुधरे इसी मकसद से सुरोर पांचाली नामक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लायंस जिला पाल डॉक्टर एम एल अग्रवाल उपस्थित थे। लायंस क्लब उमंग ने जिलापाल के हाथों कारागार अधीक्षक विद्याधर सैइकिया को कारागार संगीत केंद्र के लिए एक हारमोनियम, एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल तानपुरा, दो डफली, एक वायलिन, तीन गिटार और तबला आदि वाद्य यंत्र प्रदान किया। इस अवसर पर लायंस उमंग की अध्यक्षा मधु सेठिया ने कहा कि हम अपने प्रयासों से कारागार में बंदी लोगों के लिए रचनात्मक कार्य करने को हमेशा तैयार हैं। संगीत साधना के जरिए उनका भटका मन एकाग्र हो जाए और उनमें अपराध बोध की भावना खत्म हो जाए यही हमारी चेष्टा है।
मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल डॉक्टर अग्रवाल ने लायंस उमंग के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर कारावासियों ने संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जेलर रंजीत बुढागोहाई ने भी असमिया गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पोद्दार ने अपनी कविता से सबको आकर्षित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के चेयर पर्सन अनुपमा सिकरिया, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रतन गोयंका,जॉन चेयरपर्सन सीमा गोयंका, एवं सचिव जीता अग्रवाल भी उपस्थित थी। क्लब की लगभग 20 सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपना उत्साह है जाहिर किया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें