गुवाहाटी में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर संपन्न


गुवाहाटी - आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के 50वें संयम स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री दिगंबर जैन होमियोपैथीक दातब्य औषधालय एवं रोटरी क्लब जयपुर मैजेस्टी के द्वारा कृत्रिम हाथ लगाने का शिविर महावीर धर्म स्थल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अशोक पाटनी ने औषधालय अध्यक्ष डॉ. जीसी जैन, पंचायत वाइस चेयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, अध्यक्ष महावीर जैन (हाथीगोला), मुख्य अतिथि कामरूप (मेट्रो) के जिला उपायुक्त वीरेंद्र मित्तल तथा रोटरी क्लब जयपुर मैजेस्टी के शांतिलाल गंगवाल, प्रमोद कासलीवाल, मंत्री विजय कुमार पांड्या को मंचासीन करवाया। मंगलाचरण शारदा बगड़ा के द्वारा किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त वीरेंद्र मित्तल एवं सुशील गंगवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात औषधालय के अध्यक्ष डॉ. जीसी जैन के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। रोटरी क्लब जयपुर से पधारे शांतिलाल गंगवाल ने प्रोस्थेटीक हाथ की क्रियात्मक उद्देश्य के बारे में बताया तथा उनके द्वारा लगाए गए कैंपों के अनुभव बताए। पंचायत अध्यक्ष महावीर जैन ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो तथा ऐसा कैंप और लगाया जाए। मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त वीरेंद्र मित्तल ने कहा कि यह सब सेवा कार्य ईश्वरीय वरदान है। इससे बड़ी सेवा और कोई नहीं हो सकती। किसी भी रूप में एक व्यक्ति शारीरिक विकलांगता से ग्रसीत हो और वह अंग उसे मिल जाए। उसकी खुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते। मुख्य अतिथि ने 2005 में महावीर विकलांग हॉस्पिटल जयपुर में अपने पेथोलोस्टिक के रूप में दी गई अपनी सेवाओं को अनुभव बताए तथा इसी अवसर पर मुख्य अतिथि ने 11 परिवार से 11 पैर लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में अन्य सभी समाज के लोग उपस्थित थे। पार्षद राजकुमार तिवाड़ी, सुनीता भीलवाडिय़ा उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत कुमार, सहकार कारती तथा कर्ण गोरफी वनबंधु परिषद का जरूरतमंद लोगों को इस कैंप से जोडऩे में बहुत सहयोग मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम गेस्ट हाउस का पूरा सहयोग मिला। औषधालय कमिटी के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम संयोजक अशोक पाटनी एवं रेखा बडज़ात्या ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में विजय कुमार पांड्या के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ। इस कैंप में कुल 95 जरूरतमंद लोगों को हाथ लगाए गए। यह जानकारी प्रचार सचिव ताराचंद ठोल्या ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।






*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें