जोरहाट - मारवाड़ी युवा मंच ,जोरहाट शाखा ने पहली बार 4 सलाहकारो की नियुक्ति की है। जिससे युवा मंच में और ज्यादा समाज सेवा और समाज मे एकजुटता की भावना हो उत्पन्न हो, और मंच को उनके मार्गदर्शन से जो भी कार्य करे जिससे सभी को उसका लाभ मिले। सलाकार मंडल में पर्यावरण विद श्रीआनंद अग्रवाल, समाजसेवी एवं उद्यमी श्री माखन गट्टानी, युवा समाजसेवी श्री सुरेन्द्र गोयल और पूर्व पार्षद, समाजसेवी श्री अशोक मालपानी को आज नियुक्ति पत्र और फुलाम गमछा पहना कर उनका अभिनन्द किया गया। इस अवसर सभी ने मंच की गतिविदीयो की पूरी जानकारी ली और मंच को अपना पूर्ण सहयोंग प्रदान करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर मंडलीय उपाध्यक्ष नागर रतावा, मंडलीय सहायक मंत्री अमित सिंघी, जोरहाट शाखाध्यक्ष उमेश पारीक, सचिव नितेश लखोटिया, सह सचिव प्रेम पारीक, कोषाध्यक्ष गौरव तिवाड़ी, प्रचार प्रभारी परमेश्वर धूत, आदि मौजूद थे।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें