गुवाहाटी - लायंस इंटरनेशनल के नवगठित जिला 322 जी के प्रथम नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डा. एम एल अग्रवाल का गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लायंस क्लब के प्राय 50 से अधिक शाखाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि डा. अग्रवाल अपनी धर्म पत्नी अंजू अग्रवाल के साथ लायंस इंटरनेशनल के महा अधिवेशन में अमेरिका के लास वेगस शहर में उपस्थित होकर जिला अध्यक्ष के पद की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के पश्चात वह सीधे भारत रवाना होकर गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरे। उनकी गृह शाखा लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी के अलावा प्राय 50 शाखाओं के सैकड़ों सदस्य उनकी अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। असम की धरा पर पांव रखते ही सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए फुलाम गमछा व जापी पहनाकर असमिया परंपरा से उनका स्वागत किया। स्वागत कर्ता में मुख्य रुप से नवनिर्वाचित जिला सचिव भवेन चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष मंदिरा चंदा, जिला उपाध्यक्ष प्रथम सुधीर चौधरी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अग्रवाल 38 सालों से लायंस क्लब गुवाहाटी के सक्रिय सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। सन -2006-07 में वे लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। गत 12 वर्षों में इन्होंने लायंस क्लब के कई प्रमुख पदों पर रहकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया। रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आदि पदों पर भी वे रह चुके हैं। शांत स्वभाव, मृदुभाषी डॉक्टर अग्रवाल एक कुशल रेडियोलॉजिस्ट है। अपनी कार्यशैली और कर्मठता के चलते आज वे जिला अध्यक्ष पद पहुंच चुके हैं।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें