सुनील कुमार सेठी
गुवाहाटी - प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन धर्मावलंबियों का वार्षिकोत्सव पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव देश के विभिन्न भागों की तरह नगर के फैन्सी बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जी की शांतिधारा, कलशाभिषेक, पूजन आदि के साथ हुआ। तत्पश्चात पंडित संतोष कुमार शास्त्री के सानिध्य में पार्श्वनाथ विधान पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री जी को सामूहिक लड्डू चढ़ाया गया, जिसमें समाज के बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन श्री जी की महाआरती के साथ हुआ। इस अवसर पर समाज के संरक्षक कुंदन मल रारा, उप चेयरमैन महावीर प्रसाद छाबड़ा, मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, संयुक्त मंत्री जयकुमार छाबड़ा, निरंजन कुमार गंगवाल, पूजा समिति के संयोजक महावीर प्रसाद पाटनी, महावीर भवन के महामंत्री विजय कुमार गंगवाल, अशोक कुमार छाबड़ा, विजय कुमार पांडया, संजय राणा आदि लोगों के अलावा सुमन कासलीवाल, संगीता बड़जात्या व वीणा सरावगी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य अर्जित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें