सुनील कुमार सेठी
गुवाहाटी - फैंसी बाज़ार स्थित श्री दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर में श्रावण शुक्ल सप्तमी के अवसर पर जैन धर्मावलंबियों के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में उपकार क्लासेज द्वारा बालिकाओं को भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना कराई गई।मालूम हो कि श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन श्री दिगंबर जैन समाज की कुंवारी कन्याएं सामूहिक रुप से निर्जला उपवास करती हैं। इस अवसर पर कन्याएं दिनभर पूजन, स्वाध्याय व प्रतिक्रमण करती है। इस अवसर पर उपकार क्लासेस के सदस्यों द्वारा कन्याओं को मोक्ष कथा वाचक व धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन भी कराया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के कन्याओं ने मोक्ष सप्तमी व्रत कर पुण्य अर्जन किया। इस अवसर पर उपकार क्लासेस की संयोजिका उषा चूड़ीवाला, हेमलता रारा, कंचन बड़जात्या, प्रभा सेठी, सरोज पांडया, रमोला कासलीवाल, संतोष पापरीवाल, ममता जैन, पिंकी पांडया, पूजा सेठी, ऐनी पांडया आदि के अलावा काफी संख्या में समाज की महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म लाभ लिया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें