मारवाड़ी युवा मंच, जोरहाट एंव प्रगति शाखा जोरहाट ने जोरहाट लायन्स क्लब ग्रेटर के सहयोग से काजिरंगा यूनिवर्सिटी में तां 11 अगस्त को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में कुल 22 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच, जोरहाट के अध्यक्ष उमेश पारिक एंव अन्य सदस्य व प्रगति शाखा की ओर से अध्यक्षा पिंकी अग्रवाल एवं अन्य सदस्याए मौजूद थीं। यह प्रोजेक्ट काजिरंगा यूनिवर्सिटी के सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सयोंजक प्रेम पारीक व रश्मि सोमानी थे, सफल कार्यक्रम पर सभी को धन्यवाद दिया गया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें