गुवाहाटी - मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी ने माछखोवा स्थित हीरालाल जोशी एल पी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। सभी प्रतियोगियों को कागज़, पेंसिल, कलर, बिस्कुट और शर्बत भेंट किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा 3 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। अध्यक्षा मंजू पाटनी, कार्यकारी अध्यक्षा शारदा केडिया एवं मंत्राणी वंदना बिहानी के नेतृत्व में और श्रीमती मंजू मुरारका एवं ललिता अग्रवाल के संयोजन में यह कार्यक्रम बहुत ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। शाखा की सदस्याएं-उमा शर्मा, वर्षा सोमानी, इंद्रा घोड़ावत, संतोष धानुका आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में अति महत्वपूर्ण योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि महिला शाखा, प्रति वर्ष स्वतंत्र दिवस एवं गणतन्त्र दिवस पर वृहद रूप से कार्यक्रम करती आ रही है। यह जानकारी शाखा की प्रचार मंत्री श्रीमती कंचन केजरीवाल ने दी।
विडियो देखने के लिए निचे क्लिक या टेप करें
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें