मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर व लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी ने लगाया कावड़िया सेवा शिविर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर व लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी ने लगाया कावड़िया सेवा शिविर


गुवाहाटी - मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा और लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी ने संयुक्त रूप से ए टी रोड - पान बाज़ार फ्लाईओवर के पास दूसरे सावन सोमवारी पर कांवरियों के लिए जलसेवा का प्रबंध किया। इस शिवीर में कामरुप मेट्रों के उपायुक्त विरेन्द्र मित्तल ने उपस्थित होकर शिविर के आयोजन की सराहना की। मित्तल ने मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर को अंबुवासी मेले में श्रेष्ठ सामाजिक संस्था का पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि मांयुमं ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए प्लास्टिक का वर्जन कर कागज के गिलास को प्रयोग में ला कर सही कार्य किया है। मित्तल ने काफी देर तक शिवीर में बैठकर मायुमं व लियो क्लब के सदस्यों से विचार विमर्श किया। श्रावणी सोमवार के उपलक्ष में वशिष्ठ गंगा से शुक्लेश्वर मंदिर तक जल लेकर पैदल चलने वाले कांवरियों को पानी और शरबत पिलाया। इस अवसर पर मायुमं के राष्ट्रीय सचिव पंकज भूरा, प्रांतीय मुख्यालय के उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, गुवाहाटी ग्रेटर के शाखा अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव अमित कंसल, लायंस जिला जोन चेयर पर्सन सीमा गोयंका, लायंस उमंग की अध्यक्ष मधु सेठीया, लियो क्लब गुवाहाटी के अध्यक्ष राकेश घोष, सचिव रिषभ बजाज, जिला उपाध्यक्ष शिल्पा मिश्रा, रीजनल ऑफिसर विनीत सोगानी लियो क्लब के कार्यक्रम संयोजक मोहनीश विश्वकर्मा और शुभम अग्रवाल उपस्थित थे।

विडियो देखने के लिए निचे क्लिक या टेप करें




*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें