शुक्लेश्वर देवालय में उमड़ा भक्तों का हुजूम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शुक्लेश्वर देवालय में उमड़ा भक्तों का हुजूम


गुवाहाटी - सावन मास शिव पूजन का महत्व सर्वाधिक फल देने वाला होता है। इस अवसर कावड़ियों का हुजूम शिव मंदिर की ओर निकल पड़ता है। वशिष्ठ गंगा से जल भरकर बोल बम के नारे लगाते हुए शिवभक्त शुक्लेश्वर देवालय में जल अर्पण किया। मंदिर प्रांगण में वशिष्ठ गंगा सेवा समिति व्यवस्था को संभालकर प्रशासन को सहयोग दे रहे थे। रास्ते में वशिष्ठ चाराली से मंदिर तक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जल, शरबत एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। मां कामाख्या सेवा समिति द्वारा ए बी सी पोस्ट ऑफिस शिव मंदिर एवम्  शुक्लेश्वर मंदिर के पास जल सेवा शिविर लगाया गया। नीलकंठ शिवालय सेवा समिति शिव शंकर सेवा समिति निस्वार्थ सेवा समिति पूर्वोत्तर विकास मंच हरि सेवा समिति ओर फैंसीबाजार बोलबम समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि 12:30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर शिवलिंग का विशेष रूप से फूलों का श्रृंगार किया गया। रात्रि में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने शुक्लेश्वर नाथ को जल अर्पित किया।

विडियो देखने के लिए निचे क्लिक या टेप करें



*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें