रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया - रंगिया महकमा प्रशासन और रंगिया पौर निगम, स्थानीय स्वेच्छासेवी संगठन ‘साधना’ के सहयोग से 72वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के कार्यक्रमों के साथ रंगिया में ‘हैप्पी स्ट्रीटस’ नामक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मालूम हो कि रंगिया में यह कार्यक्रम प्रशासन द्वारा 2 वर्ष पूर्व 14 अगस्त को प्रथम बार प्रारंभ किया गया था इसके पश्चात रंगिया के सभी वार्डों में इसकी सफलता तथा लोगों के उत्साह को देखते हुए इस बार इसका आयोजन 14 अगस्त को रंगिया के 5 नंबर वार्ड स्थित सार्वजनिक बस अड्डे के पास आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत दोपहर 3:00 बजे से भाषण प्रतियोगिता, शाम 4:00 बजे से समूह गीत और नृत्य, 4:30 बजे से देशभक्ति के गीत और नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें हर उम्र के लोग भाग ले सकेंगे। सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सभी की उपस्थिति की कामना की गई है।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें