30 दिसंबर को 2019-20 सत्र के चुनाव; अमित काबरा चुनाव अधिकारी घोषित
गुवाहाटी - 16 सितम्बर को माहेश्वरी सभा गुवाहाटी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन स्थानीय महेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। भगवान महेश की पूजा अर्चना एवं वंदना के पश्चात कार्यक्रम के संचालक श्रीवल्लभ लाहोटी ने सभा अध्यक्ष राजकुमार सोमानी, मंत्री मदन गोपाल सिगची, युवा संगठन के अध्यक्ष मनीष बियानी एवं महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मंजू बागड़ी को मंचासीन करवाया। सभापति द्वारा स्वागत उद्बोधन देने के बाद समाज में हुई जन-हानि की आत्माओं की शान्ति के लिए सदन द्वारा 2 मिनट के लिए मौन रखा गया। तत्पश्चात सभा मंत्री ने गत वर्ष की साधारण सभा एवं इस वर्ष की विशेष साधारण सभा की कार्यवाही को सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। साथ ही मंत्री प्रतिवेदन को भी सदन द्वारा पारित किया गया। इसके पश्चात माहेश्वरी सभा, महिला समिति एवं युवा संगठन के द्वारा गत वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक एवं सह-संयोजकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभा मंत्री मदन गोपाल सिगची ने गत वर्ष के लेखा जोखा को सदन के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। आने वाले वित्त वर्ष के लिए नए ऑडिटर के रूप में अरुण राठी के नाम पर सदन द्वारा सहमति प्रदान की गई। आगामी सत्र 2019-2020 के लिए चुनाव की तिथि 30 दिसंबर 2018 तय की गई एवं चुनाव संपन्न कराने के लिए 5 सदस्यों की समिति गठित की गई और समिति सद्स्य एडवोकेट अमित काबरा को चुनाव अधिकारी के रूप में घोषित किया गया। तत्पश्चात एक महत्वपूर्ण विषय पर सदन में चर्चा हुई जिसके अंतर्गत माहेश्वरी समाज का एक नए भवन का निर्माण हो। इससे संबंधित जानकारी सभा उपाध्यक्ष श्रीवल्लभ लाहोटी ने सदन के समक्ष रखी जिस पर सदन मे गहन चर्चा हुई एवं सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इस कार्य को आगे गति देने के लिये एक समिति का भी गठन किया गया जिसके संयोजक का भार ओमप्रकाश लाहोटी (पल्लवी मोटर्स) को दिया गया। इस अवसर पर समाज के सभी वरिस्ठ एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। सभा समापन पर मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी सभा के जनसम्पर्क अधिकारी श्रीभगवान लाहोटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जारी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें