सुनील सेठी
गुवाहाटी - श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर गुवाहाटी में आगामी 14 सितंबर से 23 सितंबर तक दस लक्षण पर्व मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में दस दिनों तक पूजा विधान और दस धर्मों पर प्रवचन के लिए सांगानेर से पधारे पंडित किरण प्रकाश शास्त्री व स्थानीय पंडित संतोष कुमार शास्त्री को निमंत्रित किया गया है। विधान के समय भजनों के लिए संगीतकार अनिल जैन अपनी भागीदारी निभाएंगे। पर्युषण पर्व के उपलक्ष में फैंसी बाजार स्थित जैन बड़ा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस पर्युषण पर्व में प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से सामूहिक शांति धारा तथा 6:00 बजे से संगीतमय मंडल विधान की पूजा संपन्न कराई जाएगी। सांय काल 7:00 बजे से 8:30 तक ब्रह्मचारी किरण प्रकाश शास्त्री द्वारा दस धर्मों पर सारगर्भित प्रवचन दिया जाएगा। 9 सितंबर को धूप दशमी मनाई जाएगी तथा 23 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बड़ा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी प्रचार विभाग के ओमप्रकाश सेठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें