रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया- हर वर्ष की भांति इस बार भी देशभर के साथ-साथ रंगिया के विभिन्न स्थानों में गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जाएगा। इस वर्ष रंगिया की श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति द्वारा इसका भव्य आयोजन आज से शुक्रवार 14 सितंबर तक तीन दिवसीय आकर्षक कार्यक्रमों के साथ यहां के स्थानीय श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष गोपाल जाजोदिया, सचिव अंकित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अंकुर लुण्डिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ आज रात्रि 9 बजे श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना के साथ किया जाएगा। साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन आगामी बृहस्पतिवार को सुबह 6:30 बजे कलश यात्रा, 8 बजे पूजा प्रारंभ, अपराहन 12:15 बजे हवन एवं महाआरती, 1 बजे प्रसाद वितरण के अलावा इस दिन अपराहन 3 बजे से भारतीय लोक संगीत पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही संध्या 7 बजे आरती 7:30 बजे छप्पन भोग व रात्रि 9 बजे से आमंत्रित अतिथि कलाकार कोलकाता की नेहा सिंह और चंडीगढ़ के मयंक अग्रवाल के सुमधुर गीतों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया किया गया है। महोत्सव का समापन शुक्रवार 14 सितंबर को किया जाएगा इस दिन सुबह 9 बजे गणेश जी की आरती एवं प्रसाद वितरण, अपराहन 1 बजे महाप्रसाद व 3:30 बजे गणेश जी की विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी जो कि नगर का परिभ्रमण कर सायं 6:30 बजे पुनः मंदिर प्रांगण पहुँचेगी साथ हि मंदिर प्रांगण मे श्री गणेश जी की आरती उतारी जाएगी। इस मौके पर समिति द्वारा सभी भक्तों के उपस्थिति की कामना की गई है
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें