उड़न परी हिमा दास का अभिनन्दन करेंगे मुख्यमंत्री सोनोवाल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

उड़न परी हिमा दास का अभिनन्दन करेंगे मुख्यमंत्री सोनोवाल


गुवाहाटी - 18वें एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करने वाली उड़न परी हिमा दास का राज्य सरकार की ओर से आगामी 7 सितंबर की शाम 5 बजे श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनंदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल हिमा को कुल इनामी रकम 1.60 करोड़ का चेक भी सौंपेंगे। विद्यार्थी एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सचिव लख्य कोंवर ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी। इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक पवित्र राम खाउंड भी संवाददाताओं को संबोधित किया। श्री कुंवर ने बताया कि हिमा 7 सितंबर की दोपहर 1 बजे स्पाईजेट के हवाई जहाज से लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर अवतरण करेगी। वहां मुख्यमंत्री सहित खेल विभाग के शीर्ष अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सुधाकंठ भूपेन हजारिका की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर सरुसजाई स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के ट्रैक को नमन करेगीं, जहां से उन्होंने धाविका का कैरियर शुरू किया था। उन्होंने बताया शाम को श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित हिमा के अभिनंदन समारोह में राज्य के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता भोगेश्वर बरुवा से लेकर राज्य के तमाम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ी, खेल संगठक, खेल पत्रकार, मंत्री-विधायक, अधिकारी आदि को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की खेल नीति के अनुसार हिमा को अब तक हासिल उपलब्धियों के एवज में कुल इनामी राशि का चेक सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने के बाद उस खिलाड़ी को आलंपिक की तैयारी कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय की होती है, लेकिन राज्य सरकार भी हिमा को आगे बढ़ाने के लिए अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राज्य के ग्रामीण एवं अंदरुनी इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें उचित मंच तक पहुंचाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें