गुवाहाटी - अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में चल रहे नेत्रदान के क्षेत्र में तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी को शंकर नेत्रालय गुवाहाटी द्वारा विगत वर्ष में सर्वाधिक नेत्रदान करवाने पर राष्ट्रीय संयोजक बजरंग सुराणा को सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि तेयुप विगत कई सालों से नेत्रदान के इस महान कार्य से जुड़ा हुआ है और पिछले कई सालों से निरन्तर शंकर नेत्रालय के अनुभवी डाक्टरों के सहयोग से नेत्रदान संपादित करवा रहा है ।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें