गुवाहाटी - शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जागृति लेडीज क्लब ने आज अध्यक्ष मधु गोयनका एवं सचिव अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व मे हिन्दी दिवस का आयोजन किया। अध्यक्ष मधु गोयनका ने सभी का अभिनंदन कर हिन्दी दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा हैं जो वैज्ञानिक और सबसे व्यवस्थित भाषा हैं जिसमें हम जो लिखते है वही बोलते हैं और उसका अर्थ भी वही होता हैं जो अन्य भाषाओं में नही होता। आज के आधुनिक दौर मे हिन्दी भाषा लुप्त सी होती जा रही है, ऐसी दिशा मे हिन्दी दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर सदस्यो के बीच एक हिन्दी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी सहित्य पर रोचक प्रश्न पूछे गए। कुछ सदस्यों ने हिन्दी मे कविताएं भी सुनाई जो सराहनीय थी। साथ ही इस अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक शारीरिक व्यायाम पर कार्यशाला भी रखी गयी। स्वाथ्य अनुदेशिका दीप्ति सोनी ने आसान व्यायाम के तरीके बताये जो कुर्सी पर बैठ कर किये जा सकते हैं। जिसका सभी ने लाभ उठाया।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें