गुवाहाटी - लायंस क्लब गुवाहाटी अर्पण ने गोरानगर, मालीगांव स्थित अंबिका गिरी हायर सेकेंडरी स्कूल में नेत्र व दन्त जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें 200 से अधिक बच्चों का नेत्र व दांत के जांच हुई| क्लब की अध्यक्ष बंदना बगड़िया ने बताया कि जिन भी बच्चों की नेत्र व दांत की चिकित्सा की जरूरत पाई जियेगी उनका इलाज क्लब द्वारा किया जाएगा| दंत जांच दंत चिकित्सक प्रेरणा चौखानी द्वारा किया गया व नेत्र जांच लायंस आई हॉस्पिटल की देखरेख में की गई| कार्यक्रम संयोजिका कंचन पोद्दार, ममता सीकरिया, सीता गोयंका, गौरी अग्रवाल, कुसुम गोयल व अन्य सदस्यों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया|
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें