गोगा मेड़ी मंदिर से कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोगा मेड़ी मंदिर से कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू


प्रदीप दाधीच

नरोदडा - उपखंड ग्राम पंचायत के धरु गाँव स्थित सार्वजनिक चौक में सात दिवसीय विशाल संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समारोह पूर्वक कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। आंगनबाड़ी की वरिष्ठ सुमित्रा ख्यालिया के नेतृत्व में कलश यात्रा गोगाजी के मंदिर से प्रारंभ होकर उतरदा बास, आदर्श विद्यालय, शहीद चौक एवं मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल पहुंची। शाही लवाजमे के साथ निकली कलश यात्रा का गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा शामिल हुए जो नाचते गाते कथा स्थल तक पहुंचे। कथावाचक रससिद्ध ओजस्वी वक्ता आचार्य पंडित भागीरथ शास्त्री "शिमला" प्रथम दिन भागवत महाकमय, कौरव पांडव वर्ण का वर्णन किया। इस मोके पर गोरखनाथ सेवा समिति के सचिव भागीरथ ख्यालिया ने बताया कि कथा प्रातः 11:15 से 4.15 बजे तक होगी। 18 सितंबर विशाल भजन संध्या, भंडारा व प्रसादी, हवन पूर्णाहुति, शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित होगी। इस अवसर शेखावटी के सिद्ध संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। मुख्य आमंत्रित यजमानों ने सपत्नीक पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। इस अवसर पर महंत गणेश राम कोटवाल, बाबा लक्ष्मणदास धाम के महंत प्रमोद दाधीच, बाबा रामदेव जी के महंत विकेश यती, महंत केशरदेव, श्यामलाल पंडा, अमृत ख्यालिया, गोविंदराम, नेमीचंद, रामगोपाल, रामस्वरूप बिरड़ा, वयोवृद्ध डूंगरमल ख्यालिया, देवीसिंह आर्य, रामचंद्र हवलदार, चिमन सिंह, भागीरथ ठेकेदार, चन्दर सिंह ख्यालिया, सरपंच महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मघाराम, घीसालाल जांगिड़, महावीर प्रसाद ख्यालिया, नौरंगलाल, प्यारेलाल, फूलसिंह, महेश ख्यालिया, रामकुमार थानेदार, हनुमान सिंह, रामकुमार ख्यालिया, महेश शर्मा, सुशील दाधीच उपस्थित थे।


राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें