गुवाहाटी - गुवाहाटी गोशाला में स्थापित विशाल गणेश प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना करके आज गणेश जन्म उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यजमान के रूप में पंकज केडिया ने गणेश पूजन अभिषेक और सहस्त्रार्चन करके 108 मोदक के लड्डू भोग लगाए। प्रधान आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। फैंसी बाजार स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी में भी गणेश जन्म उत्सव समिति द्वारा गणेश पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत राजेंद्र दास व गणेश भक्त हर्ष अजीतसरिया ने अभिषेक व सहस्त्रार्चन करके कार्यक्रम संपन्न किया। गजराज पूजन के अलावा छप्पन भोग एवं सवा किलो की 21 लड्डू गणेश जी को अर्पित किए गए। 24 भक्तों ने 24 सवामणी भी गणेश जी को अर्पित की। शाम को भजन गायक श्याम सुंदर शर्मा, उमेद शर्मा एवं अन्य स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।
![]() |
गौहाटी गौशाला |
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें