रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया - प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी रंगिया के श्री श्री राणी सती मंदिर का वार्षिक 'भादव उत्सव' का आयोजन मंदिर प्रांगण मे किया जा रहा है। इसके लिए आयोजकों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस वर्ष तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों के साथ इसका शुभारंभ 8 सितंबर शनिवार को किया जाएगा। इसदिन रात्रि 8:30 बजे दादी का भव्य श्रृंगार, रात्रि 9 बजे आरती व 9:30 बजे से स्थानीय बजरंग भजन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों के साथ रात्रि जागरण किया जाएगा। साथ ही 9 सितंबर रविवार को सुबह 8:30 बजे दादी की ज्योत प्रज्वलन, महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर 2 बजे से स्थानीय महिला मंडल द्वारा दादी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। सोमवार 10 सितंबर को अपराहन 3:00 बजे से भजन संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें आमंत्रित कलाकार हजारीबाग के विकास सुगंध कैलाशी के सुमधुर भजनों की गंगा बहेगी। इस मौके पर मंदिर के संचालक सांवरमल बुबना एवं समस्त बुबना परिवार द्वारा सभी भक्तों को दादी के भादव उत्सव में सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें