रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया - श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ आयोजित किए जा रहे हैं श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ 12 अगस्त को गणेश जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना के साथ किया गया। आज सुबह पारंपरिक लाल पीले परिधान में गणेश भक्तों द्वारा कलश यात्रा सुबह 7:30 बजे शुरू की गई जो जल भर कर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण पहुँची। इसके पश्चात पूजा-अर्चना, हवन, महाआरती, प्रसाद वितरण व सायः 4 बजे से भारतीय लोक संगीत पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नृत्य प्रतियोगिता दो ग्रुपो में आयोजित की गई जिसमें प्रथम ग्रुप में 4 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चों तथा द्वितीय ग्रुप में 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा सायं 7 बजे गणेश जी की आरती, छप्पन भोग व रात्रि 9 बजे से आमंत्रित कलाकार कोलकाता की नेहा सिंह और चंडीगढ़ के मयंक अग्रवाल के सुमधुर भजनों से सभी भक्त झूम उठे। आज महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर राज्य मंत्री भवेश कलिता ने भी उपस्थित होकर गणेश जी के दर्शन किये। आयोजक समिति द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 14 सितंबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद व सायं 4 बजे गणेश जी की भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई सायं 6 बजे पुनः मंदिर प्रांगण पहुँचेगी। इसके साथ ही गणेश जी की आरती उतारी जाएगी। इस वर्ष शोभायात्रा में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति द्वारा सभी भक्तों से अनुरोध किया गया है कि संपूर्ण कार्यक्रमों तथा शोभायात्रा में पुरुष यथासंभव कुर्ता-पायजामा, दुपट्टा एवं महिलाएं लाल-पीली साड़ी पहन कर कार्यक्रम मे भाग लेवें। साथ ही शुक्रवार 14 सितंबर को सभी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर अपनी सेवाएं श्री गणेश जी के चरणों में अर्पित कर अक्षय पुण्य के भागी बने ।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें