शिलांग से सुशील दाधीच
शिलांग - चार दिवसीय गणेश जन्मोत्सव में गुरुवार को स्थानीय श्री राजस्थानी विश्राम भवन मे सर्व सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज की भव्य मंत्रोचारण के साथ सुबह सात बजे पुजा की गई। पूरा पुजा स्थल पुजा अर्चना से गुंजायमान हो गया। लोग जयकारे के साथ साथ नाचते-गाते खुशिया मना रहे थे। जिसमे 21 यजमान बैठें ओर उनके द्वारा 1008 मोदक एवं दूर्वा के साथ भगवान श्री गणेश के 1008 नामों के जाप द्वारा पुजा अर्चना की गई। श्री गणेश उत्सव स्थल को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। आरती समय में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए समिति के द्वारा पुरी व्यावस्था की गई, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। सभी भक्त पुजा अर्चना के बाद अपनी-अपनी बारी से श्री गणेश जी महाराज की प्रतिमा को अपने-अपने घर लेकर रवाना हुए। सबके चहरे हर्ष उल्लास से भरे हुए थे। 3 दिन तक रोजाना श्री गणेश जी महाराज की झांकी को सजाया जायेगा और रात को महाआरती होगी। तीन दिवसीय महोत्सव का समापन 16 सितंबर को होगा। जिसमे शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पोलो मे श्री गणेश जी की प्रतिमाओ का विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर यात्रा संघ ने सभी भक्तो को शुभकामनायें देते हुए धन्यवाद दिया।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें