दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि डॉ. राधेश्याम तिवारी
गुवाहाटी - हिंदी दिवस के उपलक्ष में शिशु निकेतन हाई स्कूल में छात्र और शिक्षकों के बीच एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ के सी दास कॉमर्स कॉलेज के उपाचार्य डॉक्टर राधेश्याम तिवारी ने मुख्य अतिथि के रुप में दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ विद्यालय के संयुक्त मंत्री नवल किशोर मोर, कोषाध्यक्ष किशन लोहिया, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना भौमिक उपस्थित थी। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने अपने वक्तव्य में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। संयुक्त मंत्री नवल किशोर मोर ने भी अपने वक्तव्य में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों ने हास्य हिंदी लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया। विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें