गुवाहाटी - लियो क्लब ऑफ़ गुवाहाटी ने लताशील गणेश मंदिर में 13 सितम्बर को गणेश चतुर्थी मनाई। सुबह 11:00 से शाम 6:30 बजे तक उत्सव मनाया गया। क्लब के सदस्यों ने पेयजल शिविर लगाया जिसमे लगभग 10000 भक्तों की सेवा की गई। यह 5 साल से लियो क्लब ऑफ़ गुवाहाटी की स्थायी परियोजना है। लियो क्लब ऑफ़ गुवाहाटी के अध्यक्ष राकेश घोष ने कहा की इस परियोजना को प्रोजेक्ट चेयरमैन लियो शुभम अग्रवाल और लियो क्लब ऑफ़ गुवाहाटी के सभी सदस्यों द्वारा अद्भुत ढंग से निष्पादित किया गया है। शिविर में लायन प्रतीक किला और जिला सचिव लियो ऋषभ बजाज भी मौजूद थे। इस आशय की जानकारी लियो क्लब ऑफ़ गुवाहाटी के पीआरओ सौरव जैन ने दी।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें