ओम प्रकाश तिवारी
लेकाबाली। असम के शीलापथार के समीप स्थित अरुणाचल प्रदेश के लेका बाली में कल शनिवार को एक भाजपा का विशाल चुनावी जनसभा संपन्न होने का निश्चय हुआ था। इस विशाल चुनावी सभा में राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खंडू, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तोपिर गांव के साथ बहुसंख्यक भाजपा के शीर्ष नेता तथा प्रत्याशी भाग लेने वाले थे। इस विशाल चुनावी जनसभा के लिए कई दिनों से मंडप की तैयारी चल रही। परंतु आज सुबह 3:00 बजे अचानक यह मंडप जलकर राख हो गया और मंडप में स्थित सारे त्रिपाल कुर्सियां सभी नष्ट हो गई। भाजपा समर्थको ने इस अग्निकांड के पीछे भाजपा के विरोधी राजनीतिक दल एसपीपीए को जिम्मेदार ठहराया है। इस आशंका की वजह भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताते हुए कहा कि भाजपा के टिकट से वंचित होने पर लेकाबाली चुनाव क्षेत्र के कदो नियाग ने लेकाबाली चुनाव क्षेत्र से एसपीपीए से टिकट प्राप्त किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लेकाबाली पुलिस थाने में इससे संबंधित एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है तथा पुलिस से दोषी के ऊपर अतिशीघ्र तथा सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें