गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ


गुवाहाटी। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती गोपीनाथ नगर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ आरंभ हो गई है। जिसका मुख्य आयोजन 7 अप्रैल को संपन्न किया जाएगा। सिख प्रतिनिधि बोर्ड ईस्टर्न जोन के महासचिव सरदार कुलवंत सिंह, मुख्य सलाहकार सरदार सतनाम सिंह खालसा, फैंसी बाजार गुरुद्वारा समिति के सलाहकार एलपी सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को 10 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का शुभारंभ कर दिया गया है। 7 अप्रैल तक चलने वाला यह कार्यक्रम अमृतसर साहिब अकाल तख्त, अमृतसर स्वर्ण मंदिर गुरु द्वारा कमेटी, सिख प्रतिनिधि बोर्ड ईस्टर्न जॉन तथा धुबड़ी साहिब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है। गुरमत समागम का आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। गुरमत सभा आयोजन समिति के प्रमुख तथा जत्थेदार अजीत सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के सिखों के लिए होने वाला यह आयोजन अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमे देश के विभिन्न भागों के अलावा पूर्वोत्तर भारत का सिख संगत भी भाग ले रहा है। फैंसी बाजार गुरुद्वारा के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ओबरॉय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह गोल्डी, संयुक्त सचिव गुरुप्रीत सिंह उप्पल, दिलीप सिंह, सतनाम सिंह वेरका ओर परमजीत सिंह भसीन ने कहा कि समागम में आज से 3 दिन तक 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरियाणा भवन, हरियाणा गेस्ट हाउस, माहेश्वरी भवन व नगर के विभिन्न गुरुद्वारों में ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। आने वाले श्रद्धालुओं का जम्मू कश्मीर से पधारे महंत मनजीत सिंह स्वयं स्वागत कर रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न जगहों से आए कीर्तन रागी व धर्म प्रचारकों द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। शाम को दो हुजूरी राग ग्रुप द्वारा कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें