लखीमपुर से ओम प्रकाश तिवारी
लखीमपुर। आज धेमाजी जिले के सिलापथार अंतर्गत सीसीबरगंग ब्लॉक के सी लाहोटी नामक स्थान में लखीमपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल बरगोहाई के गाड़ी के ऊपर अचानक गण शक्ति दल के समर्थकों ने आक्रमण कर दिया। उनके इस आक्रमण से प्रत्याशी अनिल बरगोहाई की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तथा 6 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल बरगोहाई जुलाई के रिगदी नामक स्थान में अपना चुनावी प्रचार करके आ रहे थे। गणशक्ति के समर्थकों ने रिगदी के चुनावी सभा में भी बाधा प्रदान करने की कोशिश की परंतु वहां सफल ना हो पाए। फलस्वरूप जुलाई से धीमाजी की ओर लौट कर आते समय सीसीबरगंग के सीलाहोटी नामक स्थान में गण शक्ति समर्थकों ने उनके गाड़ी पर हमला कर दिया। कांग्रेस दल समर्थक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठकर इस अगणतांत्रिक आक्रमण का विरोध कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। जहां एक तरफ संपूर्ण जिला प्रशासन हिंसा रहीत चुनाव कराने के लिए तत्पर है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी पर ही अन्य राजनीतिक दल के समर्थकों द्वारा किया गया दिनदहाड़े आक्रमण एक प्रश्न बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें