लखीमपुर से ओम प्रकाश तिवारी
लखीमपुर। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल बरगोहांई के ऊपर हुए हमले से संबंधित कार्यवाही के तहत सिलापथार पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में से मिसिंग ऑटोनॉमस काउंसिल के सदस्य, टीएमपीके के सदस्य, एमएमके के सदस्य तथा भाजपा सदस्य शामिल है। गिरफ्तार लोगों में कनक दलों, सत्यजीत सुक्राग, कैलाश मिली, पवित्र मिली, गणेश मिली, भवेन ताये, राज येन, राजू ताये इत्यादि उल्लेखनीय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने अति शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें