गुवाहाटी। चैत्र महीने में आयोजित होने वाले गणगौर महोत्सव के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा द्वारा 'गोरज़ा का सिंजारा' कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल सात्विक में किया गया। पारम्परिक रंग में सजा कार्यक्रम स्थल और विविधता लिए इस कार्यक्रम में गणगौर तीज़ के अवसर पर सोलह श्रृंगार कर राजस्थानी वेश एवम आभूषण में सजी धजी महिलाओं के लिए मिसेज गणगौर प्रतियोगिता, राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता, पौराणिक क्विज़, सोलह श्रृंगार हाउसी, लाटरी, गणगौर पर आधारित प्रश्नावली तथा गणगौर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणगौर का पूजन किया गया और सभी को घुघरी का प्रसाद दिया गया। अध्यक्षा श्रीमती कंचन केजरीवाल ने कहा कि इस पारम्परिक त्यौहार पर भी आधुनिकता का बहुत प्रभाव पड़ा है। आज की पीढ़ी इन त्यौहारों के महत्व को नही समझती।हमारी भाषा-संस्कृति, देवी-देवताओं को समर्पित हमारे गीतों से वो परिचित भी नही। बस इसी भाव को ध्यान में रख कर गणगौर गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। " शाखा की कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खेमका ने बताया कि महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया, और सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हास्य नाटिका, गीत, संगीत, खेल, मनोरंजन से सुशोभित इस कार्यक्रम की उपस्थित सभी ने बहुत प्रशंषा की और आशा जताई कि भविष्य में भी सम्मेलन की महिला शाखा इस तरह के पारम्परिक आयोजन करती रहेगी जिससे समाज की महिलाओं को संगठित होने का मौका मिलेगा। बिंदु जेटिया, शोभना लड्ढा आदि सदस्याओं ने हास्य नाटिका का मंचन किया। चाय वाले के वेश में सुलोचना बुडाकिया ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायक के रूप में आमंत्रित थी श्रीमती ललिता अग्रवाल एवं कुसुम धानुका। कार्यक्रम संयोजक यशोदा अग्रवाल ने बताया की राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता में भगवती पारीक एवम संगीता पोद्दार, गणगौर गीत में मंजुलता शर्मा एवं किरण शर्मा तथा मिसेस गणगौर में संगीता अग्रवाल तथा सुजाता मोर को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। धार्मिक क्विज की विजेता रही मधुलिका सिवोटिया। मंत्री श्रीमती सुषमा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सरोज रूंगटा, सरोज जालान, सुनीता भिलवाडिया, अंजु मोर, सुनीता क्याल, श्यामा खेमका, आभा शर्मा आदि सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।
!->
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा द्वारा "गोरज़ा का सिंजारा" आयोजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें