मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा का हृदय रोग जागरूकता शिविर संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा का हृदय रोग जागरूकता शिविर संपन्न


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने तेरापंथ भवन में हृदय के प्रति रखने वाली सावधानियों के विषय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। हार्ट केयर सोसाइटी ऑफ़ आसाम गुवाहाटी चैप्टर ने इस शिविर मे अपनी भागीदारी निभाई। मायुमं कामाख्या शाखा की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। पिंकी बैंगानी के संचालन में कार्यक्रम संयोजिका बेला नवका ने शिविर के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस शिविर में वक्ता के रूप में हार्ट केयर सोसायटी गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष तुखेश्वर सईकिया, जीएनआरसी हॉस्पिटल के सहायक प्रबंध निदेशका प्रियंका बोरा, हार्ट केयर सोसायटी के संस्थापक निर्मल कांति भट्टाचार्य, कार्डियो सर्जन डा.विकास राय दास, जीएनआरसी के सीपीआर ट्रेनर डा. अनुपम बोरगोहांई, प्रसिद्ध मधुमेह चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, पु. प्र. मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़, राष्ट्रीय सहायक मंत्री राजीव चांण्डक, प्रांतीय महामंत्री राहुल अग्रवाल उपस्थित थे। इनके अलावा मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के चेयरमैन डीपी बजाज भी विशेष रूप से इस शिविर में उपस्थित थे। डॉ. अनुपम बोरगोंहाई ने अपने वक्तव्य में बताया कि हृदय की गति बंद होने के 3 मिनट के अंदर हाथों के दबाव अथवा मालिश के द्वारा जान बच सकती है। कई ऐसे प्राकृतिक उपाय है जिनके करने से मरीज की जान बच सकती है। इस शिविर में उपस्थित होकर कई गणमान्य व्यक्तियों ने इसका लाभ उठाया। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, पंकज भूरा, पूर्व शाखा अध्यक्ष वंदना शर्मा, कार्यक्रम सह संयोजिका मीनू दूधोडिया के अलावा कामाख्या शाखा की प्रभा चौरड़िया, प्रीति जालान, अलका वर्मा, लक्ष्मी देवड़ा, सविता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, सीमा बंसल, उमा शर्मा, निशा जिंदल, गुलाब दूगड़, ममता दूगड़, पायल सारस्वत और कृतिका अग्रवाल के अलावा अन्य कई सदस्यों ने सहयोग दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें