गुवाहाटी। मैंने अपने कोलकाता प्रवास के दौरान मारवाड़ी युवा मंच का नाम सुना था पर आज गुवाहाटी शाखा के शपथ विधि समारोह में वार्षिक गतिविधियों को सुनकर सोचने लगा कि एक संस्था साल भर में इतने अधिक सामाजिक कार्य कैसे कर लेती है। यह तभी संभव हो पाता है जब संस्था के सदस्य कर्मठ हो। गुवाहाटी शाखा की नई कार्यकारिणी पिछली कार्यकारिणी से भी अधिक और सर्वश्रेष्ठ कार्य करें क्योंकि आज उन्होंने मेरे समक्ष शपथ ली है। अतः मेरी यही कामना है। यह बातें असम पुलिस के आईजीपी (कानून और व्यवस्था) दीपक केड़िया ने मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा के 42वें शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। शपथ विधि समारोह का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़ ने दीप प्रज्वलित करके किया। राष्ट्रीय सहायक मंत्री पंकज भूरा, पूर्व शाखा अध्यक्ष राजीव चोरड़िया, शाखाध्यक्ष श्याम खेमका व अन्य सदस्य उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष श्याम खेमका ने स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। शपथ ग्रहण की कड़ी में विशिष्ठ अतिथि रितेश खटेड़ ने नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष सुभाष सुराणा को पद की शपथ दिलाई तथा नवनिर्वाचित शाखा पदाधिकारियों को पंकज भूरा ने शपथ दिलाई। कार्यकारिणी सदस्यों को मंडलीय उपाध्यक्ष राजीव चोरड़िया ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित शाखा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र नाहर, राहुल चमड़िया, सूरज जैन, शाखा मंत्री के लिए राकेश धारीवाल, संयुक्त मंत्री के लिए आशीष जैन व राहुल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चेतन गंगवाल ने शपथ ली। श्याम खेमका ने अपने सत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए कई सदस्यों को अध्यक्षीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया। शाखा का मुखपत्र युवा संदेश का विमोचन मुख्य अतिथि दीपक केड़िया ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुराणा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का आश्वासन दिया। व्यक्तित्व विकास के कार्यों पर अधिक जोर, बेरोजगारी दूर करने के लिए निशुल्क या न्यूनतम शुल्क लेकर कंप्यूटर प्रशिक्षण, मारवाड़ी समाज को अन्य समाज से जोड़ने पर अधिक प्रयास तथा युवा मंच के कार्यक्रमों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा अधिक प्रसारित करने जैसे कार्यों पर बल दिया। शाखा के सभी सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर श्याम खेमका को सम्मानित किया। नवनिर्वाचित शाखाध्यक्ष को मायुंम की प्रगति शाखा, ग्रेटर शाखा, तेरापंथ युवक परिषद, विप्र युवा असम ने फुलाम गमछा से स्वागत किया।
!->
सुभाष सुराणा ने ली मायुमं गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष पद की शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें