लखीमपुर। ए पी डी सी ल उत्तर लखीमपुर महकमा के सदर बिजली विभाग के अभियंता ने लखीमपुर वासियों को एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अवगत करवाया की आज 7 अप्रैल रविवार को 33/11 किलोवाट आई पी डी सी योजना के अंतर्गत रोमोनी चौक उपकेंद्र मे बिजली मरम्मत के लिए कर्या चलेगा। जिसके लिये पानी गांव की 33 किलोवाट, 1 नंबर टाउन की 11 किलोवाट, 2 नंबर टाउन की 11 किलोवाट, सिविल कि 11 किलोवाट, विमान कोट की 11 किलोवाट, आजाद कि 11 किलोवाट, पानी गांव की 11 किलोवाट, घारमारा की 11 किलोवाट और कि 11 किलोवाट बिजली की कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें