विनोद बोरड़ तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी के अध्यक्ष घोषित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विनोद बोरड़ तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी के अध्यक्ष घोषित


गुवाहाटी। तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी की सत्र 2018-19 की वार्षिक साधारण सभा परिषद के अध्यक्ष मानक जम्मड़ की अध्यक्षता में तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित की गई। णमोकर महामंत्र व विजय गीत संगान के पश्चात अभातेयुप के नेत्रदान संयोजक बजरंग लाल सुराणा ने स्वागत निष्ठा पत्र का वाचन किया। संगठन मंत्री निर्मल बैद द्वारा विगत साधारण सभा की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। अध्यक्षीय भाषण के पश्चात मंत्री आशीष कोचर ने मंत्री का प्रतिवेदन पढ़ा एवं उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा में समान सत्र के दौरान जैन संस्कारक बाबूलाल सुराणा, अशोक मालू, विनीत लूणिया, जयंत सुराणा का सम्मान किया गया। तेयुप के सभी सदस्यों ने परिषद के अध्यक्ष मानक जम्मड़ का अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष विनोद बोरड़ ने गत वर्ष के आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया एवं आगामी वर्ष के अंकेक्षक के लिए संतोष पुगलिया का नाम सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। सभा के पश्चात चुनाव प्रक्रिया का कार्य आरंभ किया गया। चुनाव अधिकारी मानमल लोढा ने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सिर्फ एक ही नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण विनोद बोरड़ सत्र 2019-20 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया जाता है। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें