गुवाहाटी। लायंस क्लब आफ गुवाहाटी परवरिश ने धीरेंनपरा स्थित स्नेहालय में फल, पोस्टिक आहार, एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जिनमें नीम नींबू, आम व अन्य पौधों को लगाया गया। बालको के साथ चर्चा करते हुए संस्था के सदस्यो ने बालको को वृक्ष रोपण का महत्व समझाया और लगाए हुए पौधों की देखरेख करने को प्रोत्साहित किया। वर्त्तमान में स्नेहालय में कुल 40 बालक है, जिनकी देखरेख स्नेहालय के 10 कार्यवाहक करते है। जिनमें प्रमुख फादर मार्टिन है। इस कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द पारीक थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शेफाली पारीक, रमेश पारेख, अंबिका, राघव, केशव, रिंकू, सिया, कृष्णा एवं प्रभात का पूर्ण सहयोग रहा। यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष अजितेश जीतानी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
!->
लायंस क्लब आफ गुवाहाटी परवरिश ने खाद्य सामग्री का वितरण एवं वृक्षारोपण किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें