ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी
उमड़ा जनसैलाब, निकाली प्रतिवादी रैली
लखीमपुर । लखीमपुर शहर के त्याग क्षेत्र में लखीमपुर जिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिक संशोधन कानून "का" को रद्द करने की मांग को लेकर "अस्तित्व रक्षा जन जागरण यात्रा" नामक एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें कांग्रेस दल के राज्य अध्यक्ष रिपुन बोरा के अलावा रकीबुल हुसैन, अपूर्वा भट्टाचार्य, गायक महेंद्र हजारीका ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनके विरुद्ध अपने-अपने अंदाज में हूंकार भरते हुए कहा कि सत्ताधारी भाजपा सरकार को असम की भाषा, माटी, कला, संस्कृति को विध्वंस करने वाले इस नागरिक संशोधन कानून "का" को किसी भी कीमत पर रद्द करना ही होगा । नागरिक संशोधन कानून "का" के विरुद्ध आयोजित की गई आज कि इस जन जागरण यात्रा की सभा में कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने सर्वानंद सोनोवाल सरकार के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा की तुलना भस्मासुर जैसे राक्षस से करते हुए कहा कि हेमंत विश्व शर्मा एक ऐसे नेता है जो जिस दल में जाते हैं उस दल का सर्वनाश होना निश्चित है । उन्होंने कहा कि जब हेमंत विश्व शर्मा कांग्रेस दल के नेता थे उस समय कांग्रेस दल तितर बितर होकर बिखर गया था और अब वह भारतीय जनता पार्टी दल में है जिसके कारण आज भारतीय जनता पार्टी दल भी तितर-बितर होने की कगार में खड़ा हुआ है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को फाकीवाज सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासनकाल में जनता को फाकी देने के अलावा कुछ भी नहीं किया । इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार के मंत्री गण तथा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से अनुरोध भी किया कि वह मात्र एक बार इस नागरिक संशोधन कानून को रद्द करने के लिए किए गए आंदोलन में शहीद हुए असम के पांच युवकों के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देकर आय । वहीं दूसरी तरफ गायक महेंद्र हजारीका ने अपने गीतों के माध्यम से इस जाति विनाशक नागरिक संशोधन कानून "का"के विरुद्ध गीत गाकर इस कानून का विरोध किया । आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन कांग्रेस के मीडिया कन्वेनर गंगा ज्योति तायगम ने किया । इस जन जागरण यात्रा का समापन शहर के मध्य केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध ढोल नगाड़े बजाकर गगनभेदी नारों के साथ एक विशाल प्रतिवादी रैली निकालकर किया । जिसमें लखीमपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश दास के अलावा मीडिया आव्हाहक गंगाज्योति टायगम तथा सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें