लखीमपुर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 71 वां गणतंत्र दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 71 वां गणतंत्र दिवस


                   ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी

             हिंदी विद्यालय ने पाया परेड में प्रथम स्थान

लखीमपुर। लखीमपुर में धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर असम सरकार के मंत्री नव दोलै ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । अपने संबोधन भाषण में मंत्री नव दलै ने बताया कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए कटिबद्ध है जहां जहां के नौजवानों के पास बेरोजगारी की समस्या ना हो ।उन्होंने कहा कि असम समझौते के छह नंबर दफा पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि असम साहित्य सभा को दस करोड़ रुपये तथा अन्य सभी साहित्य सभाओं को तीन - तीन करोड़ रुपए देने का सिद्धांत लिया गया है । भूमिहीन परिवारों को जल्द ही मिट्टी का पट्टा देने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा । चाय जनजाति लोगों को भी उनके निवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाएगा ।भारत-बांग्लादेश के बीच की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा । अति शीघ्र ही उसे तार के घेरे द्वारा सील किया जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जा चुका है। इसके अलावा भारत सरकार पथ निर्माण, बोगीबील जैसे पुल, अस्पताल निर्माण इत्यादि जैसी जनकल्याण मूनक कार्यों के लिए कटिबद्ध है । पुलिस व अर्धसैनिक बल को शक्तिशाली बनाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं ।उन्होंने बताया कि लखीमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15470 घरों का निर्माण किया जा चुका है तथा 6868 महिलाओं को 8 करोड़ 3500000 रुपए कनकलाता सबलीकरण योजना के तहत दिए जा चुके हैं।

लखीमपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स नें मनाया गणतंत्र दिवस

चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उत्तर लखीमपुर नें 26 जनवरी 2020 को अपने कार्यालय परिसर में काफी संख्या में उपस्थित सदस्यों, बच्चों एवं नागरिकों की उपस्थिति में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया। अध्यक्ष ‌श्री रामेश्वर तापङिया नें तिरंगा फहराया। राष्ट्र गान के पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए संस्था को सशक्त करने और संविधान के प्रति निष्ठा बनाये रखने का आह्वान किया। सचिव श्री नन्दकिशोर राठी, श्री राजकुमार सराफ, श्री छतरसिंह गिङिया एवं श्री मदनचन्द गिङिया आदि नें भी उपस्थित समुदाय को सम्बोधित किया। अंत में सभी के लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव श्री महेन्द्र लाहोटी नें किया। इससे पहले जिला कारागार के 400 कैदियों के लिए संतरा, बिस्कुट और नमकीन के पैकेट जेल प्रशासन को उपलब्ध कराते गये।

लखीमपुर प्रेस क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस

लखीमपुर प्रेस क्लब ने आज 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शैलेन बरुआ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

गणतंत्र दिवस परेड में हिंदी विद्यालय ने पाया प्रथम स्थान

लखीमपुर में आयोजित एक हाथ अरमा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में लखीमपुर के सर्वेश्वर बरुआ उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान पाया। प्रथम स्थान पाने वाले इस दल को असम सरकार के मंत्री नव दोल द्वारा प्रथम विजेता कब तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर उनके साथ लखीमपुर जिला उपायुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के डॉ जीवन बी तथा लखीमपुर पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के राजवीर उपस्थित थे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें