डिंपल शर्मा
नगांव। समूचे देश के साथ नगांव में भी बड़ी शान के साथ तिरंगा फहराया गया और इस दौरान तिरंगा फहरानें के लिए मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के मंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने शहर के मध्य स्थित नुरुल आमीन खेल मैदान में राष्ट्र-ध्वज को सलामी देते हुए देश की आन-बान-शान में प्राणों की बलिदान देने वाले शहीदों को याद करतें हुए उनकों अपनी भावभीनी सम्मान दी।इससे पहले जब श्री शर्मा तिरंगा फहरानें के लिए अपने काफिले के साथ मैदान में आवर्त भवन से सीधे पहुंच रहें थें तभी बिच रास्तें में असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद् के नेताओं ने उन्हें नागरिकता कानून के विरोध में काले झंडे दिखाएँ और केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारें लगायें हुयें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह के साथ असम सरकार के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मंत्री हिमंत बिश्व शर्मा की जमकर आलोचना करतें हुए कहा की यह कानून सरकार ला कर असम के हितों के साथ अन्याय करतें हुए असम के भूमिपुत्रों के साथ खेल रही है,इसके बाद वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहें दश से अधिक छात्र नेताओं को हिरासत में लिया और उन्हें पकड़कर थाने ले गयी।
हालाँकि देर शाम उन्हें निजी जमानत पर छोड़ देने की जानकारी पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त हुयी,नुरुल आमीन खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवश समारोह में श्री शर्मा के साथ इस दौरान सदर विधायक रूपक शर्मा,नगांव जिला उपायुक्त यादव सैकिया,नगांव पुलिस अधीक्षक शंकरब्रत राय मेधि,वरिष्ठ भाजपा नेता और भाजपा कार्यकारणी असम प्रदेश की तरफ से जीतू गोश्वामी के साथ बड़ी संख्या में गणतंत्र दिवश की परेड देखने आयें लोग अपने परिवारों के साथ उपस्तिथ थे।
इस दौरान अपने भाषण में श्री शर्मा ने सरकार की उपलब्धियों और सरकारी कार्यों में आयी पारदर्शिता के साथ बीटीएडी के साथ सरकार के समझौते,नागरिकता संसोधन कानून,एनपीआर,शिक्षा विभाग के साथ वित्त विभाग व अन्य सरकारी केंद्रीय व राज्जीक योजनओं के साथ अनेक मुद्दों पर सरकार की उपलब्धि का चालीसा पढ़कर सुनाया,इसके साथ शहर में जोर-शोर से अनेक जगहों पर स्थानीय लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों के साथ सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फहराया,जिलें में सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए गएँ और जिलें जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया गया ।
नगांव में मंत्री हिमंत बिश्व शर्मा को सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में दिखाएँ गएँ काले झंडे ,ग्यारह छात्र नेता हिरासत में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें